Weather Report Today: एमपी-युपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Trading Research

Weather Report Today: एमपी-युपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

SB News Digital Desk, नई दिल्ली : Weather Report Today: एमपी-युपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देश के तमाम राज्यों में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 13 सितंबर को ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भारी बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो इन राज्यों में अगले तीन से चार दिनों तक सुदूर इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी.
 

मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली इलाकों में हल्की बारिश हो जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज गरज के साथ बारिश हो सकती हैं. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है और यहां हल्के बादल छाए रहेंगे.
 

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Leave a Comment