SBI Investment Scheme: एसबीआई बैंक की इस खास स्कीम में निवेश के लिए बचे है महज 20 दिन, मिल रहा सबसे अधिक ब्याज - Trading Research

SBI Investment Scheme: एसबीआई बैंक की इस खास स्कीम में निवेश के लिए बचे है महज 20 दिन, मिल रहा सबसे अधिक ब्याज

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: SBI Investment Scheme: एसबीआई बैंक की इस खास स्कीम में निवेश के लिए बचे है महज 20 दिन, मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, आजकल हर कोई निवेश के बारे में सोचता है। ज्यादातर निवेशक ऐसी स्कीम लेना चाहते हैं जिसमें अच्छा रिटर्न मिले। सीनियर सिटीजन लोग निवेश के लिए बहुत अधिक जोखिम नहीं लेना चाहते। अगर आप भी एफडी में लंबे समय के लिए निवेश करने का प्लान कर रहे हैं

तो एसबीआई की वीकेयर स्कीम (SBI WeCare Scheme) आपके काम आ सकती है। बुजुर्गों को ये योजना अच्छा रिटर्न ऑफर कर रही है। SBI की ये योजना 30 सितंबर 2023 को बंद होने वाली है। ऐसे में आपके पास निवेश के लिए 20 दिन का समय बचा है।

एसबीआई वीकेयर स्पेशल एफडी योजना की शुरुआत वरिष्ठ नागरिकों को कोविड के समय में उनके पैसे को सुरक्षित रखने के विकल्प के तौर पर शुरू किया गया था। यह एफडी योजना लोगों को सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली एफडी योजना है। इस एफडी स्कीम में न्यूनतम निवेश करके आप 5 साल और 10 साल में ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं।

SBI WeCare FD पर 50bps यानी 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है। इसका मतलब है कि इस योजना में बुजुर्गों को 1 फीसदी से ज्यादा ब्याज मिलता है। फिलहाल एसबीआई की यह एफडी स्कीम 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। अगर आप इस योजना में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको 30 सितंबर तक इसमें निवेश करना होगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की इस खास एफडी स्कीम में ग्राहक 30 सितंबर 2023 तक निवेश कर सकते हैं। एसबीआई की यह योजना सीनियर सिटीजन्स को 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज का फायदा देती है। वहीं एसबीआई की रेगुलर एफडी में ब्याज दरें 7 दिनों से लेकर 10 सालों तक की अवधि के लिए 3.50% और 7.50% के बीच है।

वहीं इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक इसमें टीडीएस काटा जाता है। आईटी नियमों के अनुसार कर कटौती से छूट के लिए निवेशक फॉर्म 15H/15G जमा कर सकते हैं

Leave a Comment