SB News Digital Desk, नई दिल्ली: SBI के इस प्लान ने छोड़ाया दूसरी बैंकों को पसीना, खुशी से नाचने लगे ग्राहक, SBI अपने ग्रहाको के लिए समय समय पर तरह तरह की योजनाओं से लाभान्वित करता रहता है. इसी कड़ी मे SBI ने अपना एक शानदार स्कीम जनता के सामने रखा है जिसमे ग्राहक द्वारा मात्र 300 रुपए के मामूली निवेश पर 6 करोड़ से भी ज्यादा की रकम मिल जाएगी. यह सब कैसे संभव होगा और SBI का एक आम ग्राहक इस स्कीम का कैसे फायदा उठा पाएगा यह जानकारी हम आपको देने वाले है।
अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए किसी अच्छे निवेश के विकल्प की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको एसबीआई की एक खास म्यूचुअल फंड स्कीम में के बारे में बताने जा रहे हैं। एसबीआई की इस म्युचुअल फंड स्कीम का नाम SBI Technology Opportunities Direct Growth Mutual Fund है। इस स्कीम में आप निवेश करके मैच्योरिटी के समय 6.3 करोड़ रुपये तक का फंड इकट्ठा कर सकते हैं।
देश में कई लोग एसबीआई की इस म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर रहे हैं। एसबीआई की इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते तीन सालों में सालाना 29.26 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं बात अगर पिछले 5 सालों की करें, तो इसका सालाना रिटर्न 27.27 प्रतिशत रहा है। ऐसे में लॉन्ग टर्म निवेश के लिए ये स्कीम आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..
6.3 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा करने के लिए आपको इस म्यूचुअल फंड स्कीम में हर महीने 9 हजार रुपये का निवेश पूरे 30 सालों तक करना है। इसके अलावा आपको इस बात की उम्मीद भी करनी है कि आपके निवेश पर सालाना 15 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता रहे।
अर्थात अगर आप रोजाना 300 रुपये की बचत करके इस म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करते हैं। ऐसे में आप 30 सालों के बाद कुल 6.3 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं।
निवेश अवधि के दौरान आपको कुल 32.4 लाख रुपये इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं आपके निवेश पर 6 करोड़ रुपये का वेल्थ गेन होगा। ऐसे में इस स्कीम में निवेश करके आप शानदार रिटर्न पा सकते हैं। मैच्योरिटी के समय मिलने वाले इन पैसों से आप अपने भविष्य को सुरक्षित करके आर्थिक रूप से स्वतंत्र जीवन जी सकते हैं।
अस्वीकरण: म्यूचुअल फंड में निवेश किया गया पैसा बाजार जोखिमों के अधीन आते हैं। इसमें निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें. SB News किसी तरह के निवेश की सलाह आपको नहीं देता है.