RBI Upi News: RBI ने जारी किया नोटिस अब खाते में पैसा नही होने पर भी कर सकेंगे लेनदेन - Trading Research

RBI Upi News: RBI ने जारी किया नोटिस अब खाते में पैसा नही होने पर भी कर सकेंगे लेनदेन

SB News Digital Desk: RBI Upi News: RBI ने जारी किया नोटिस अब खाते में पैसा नही होने पर भी कर सकेंगे लेनदेन  ,देश में पिछले कुछ समय से डिजिटल पेमेंट होना शुरू हो गया है और इस कारण लोगों को काफी सहूलियत भी मिल रही है। आजकल देखा जाए तो हर कोई UPI के जरिए पेमेंट कर रहा है। इससे लोगों को अपने पास कैश रखने की जरूरत नहीं है और ना ही इसके चोरी होने का डर रहता है।

 
लेकिन अब UPI यूजर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू की गई है जो उनके काफी कम आ सकती है। RBI ने हाल ही में UPI यूजर्स के लिए क्रेडिट लाइन सर्विस ऑफर करने की मंजूरी दे दी है। इसलिए अब आप पहले खर्चा कर सकते हैं और बाद में उसका पेमेंट कर सकते हैं।

आरबीआई ने 4 सितंबर 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि इंडिविजुअल ग्राहकों की मंजूरी लेकर UPI सिस्टम को इस्तेमाल करके ट्रांजैक्शन को सक्षम किया गया है। इससे अब बैंकों की तरफ से ग्राहकों को UPI के जरिए पहले खर्च करने और बाद मेंउसका भुगतान करने की मंजूरी मिल जाएगी।

अब तक ग्राहक केवल बचत खाते, ओवरड्राफ्ट खाते प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को UPI सिस्टम से लिंक कर सकते थे। लेकिन अब UPI पेमेंट के लिए पहले से तय की गई क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल भी कर सकते है। ये एक ओवरड्राफ्ट सुविधा है जो बैंकों की तरफ से दी जा रही है। इसका इस्तेमाल आप Google Pay, Paytm, Phone Pay, MobiKwik और मोबाइल बैंकिंग जैसे UPI एप्लीकेशन के जरिये कर सकते है।

 

आपका सबसे पहले बैंक से क्रेडिट लाइन के मंजूरी लेनी होगी और बाद में आप उसे क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल करते हुए पहले खर्चा कर सकते हैं। इसके बाद आपको निश्चित तारीख तक वह बकाया राशि चुकानी होगी। लेकिन आपके उधर ली गई राशि पर कुछ हद तक ब्याज देना होगा और कुछ बैंक ऐसे हैं जो आपको फ्री में यह ऑफर करते हैं। लेकिन अगर आप नियत अवधि तक रकम चुका देते हैं तो आपको ब्याज नहीं देना होगा।
 

आपको बता दें कि HDFC और ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट लाइन की सुविधा ऑफर कर दी है। अगर आप HDFC के ग्राहक हैं और इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको एकमुश्त 149 रुपए की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। इसके बाद आपका अकाउंट खोलकर उसे डेबिट कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा। अब आप इस पर लेटर अकाउंट को अपने UPI से लिंक कर सकते हैं।

Leave a Comment