SB News Digital Desk,नई दिल्ली: Post Office Investment: पोस्ट आफिस की इस योजना में करें निवेश, पति-पत्नी को हर महीने मिलेंगे 9250 रुपए, अगर आप छोटी बचत पर गारंटीड कमाई का साधन तलाश रहे हैं ! तो पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्माल सेविंग्स स्कीम्स शानदार ऑप्शन है ! पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम है ! मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) , जिसमें पति-पत्नी अपने जॉइंट अकाउंट के जरिए
हर महीने गारंटीड रकम प्राप्त कर सकते हैं ! इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम में सिंगल और जॉइंट अकाउंट खोले जा सकते हैं ! पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है ! सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से इसकी ब्याज दरों में इजाफा किया है
मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) के तहत सिंगल अकाउंट में निवेशक अधिकतम 9 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं ! जबकि जॉइंट अकाउंट में की लिमिट बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी है ! अभी इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम में 7.4 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा है ! अगर मेच्योरिटी पीरियड के बाद प्रिंसिपल अमाउंट निकाल सकते हैं ! या इसे 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं !
अगर पति-पत्नी इस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) में जॉइंट अकाउंट खुलवाते हैं ! और उसमें एकमुश्त 15 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करते हैं ! तो आपको बढ़िया मंथली आय प्राप्त होगी ! इस पर 7.4 फीसदी की दर से 1,11,000 रुपये सालाना ब्याज बनता है ! इस हिसाब से आपको हर माह 9250 रुपये की निश्चित राशि पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) से प्राप्त होगी !
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) में 2-3 लोग मिलकर भी जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं ! ब्याज की राशि हर सदस्य को बराबर मिलेगा ! जॉइंट के कभी भी सिंगल अकाउंट में और सिंगल के जॉइंट अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में इसके लिए सभी अकाउंट मेंबर्स की जॉइंट एप्लीकेशन देनी होती है !
हालांकि, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) में डिपॉजिट की तारीख से एक साल पूरे होने के बाद ही आप पैसा निकाल सकते हैं ! लेकिन 1-3 साल के भीतर में पैसा निकालते हैं ! तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस किया जाएगा ! अकाउंट खुलने के 3 साल बाद प्रीमेच्योर क्लोजर पर जमा रकम का 1 फीसदी चार्ज पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) द्वारा काटा जाएगा !