PNB Loan: जीरो प्रोसेसिंग फीस पर मिलेगा लोन, PNB ने निकाला फेस्टिव ऑफर - Trading Research

PNB Loan: जीरो प्रोसेसिंग फीस पर मिलेगा लोन, PNB ने निकाला फेस्टिव ऑफर

SB News Digital Desk,नई दिल्ली: PNB Loan: जीरो प्रोसेसिंग फीस पर मिलेगा लोन, PNB ने निकाला फेस्टिव ऑफर, इस फेस्टिव सीजन पर कई बैंक होम लोन रेट पर डिस्काउंट दे रहे हैं. पंजाब नेशनल बैंक भी 6.60 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है. वहीं किसी तरह की पूछताछ और ज्यादा जानकारी के लिए बैंक के कस्टमर्स पीएनबी की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर लॉगिन कर सकते हैं

हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने इस बार में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट होम लोन रेट, ऑफर और इसके फायदे के बारे में ट्वीट किया है. ट्वीट में कहा गया है कि “यह सिर्फ एक अनुभव नहीं है, यह एक भावना है. इंटरेस्टिंग ब्याज दरों पर पीएनबी होम लोन प्राप्त करें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें

1. इसकी ब्याज दर 6.60 प्रतिशत से शुरु हो रही है. 

2. बैंक निजी जरूरतों के लिए तुरंत टॉप अप फैसिलिटी की भी सुविधा दे रहा है. इसमें 7.15 प्रतिशत की दर से 25 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. 

3. डॉक्यूमेंटेशन चार्ज और अपफ्रंट प्रोसेसिंग फीस (upfront processing fees) पर 100 प्रतिशत की छूट (waiver) दी जा रही है. 

पीएनबी के ग्राहक ध्यान दें कि लोगों के लिए PNB Housing Loan स्कीम्स के तहत कुछ खास तरह की स्कीम्स हैं

1. लोगों के लिए हाउसिंग फाइनेंस स्कीम- पीएनबी मैक्स-सेवर (Pnb Max-Saver)

2. सरकारी कर्मचारियों के लिए पीएनबी प्राइड हाउसिंग लोन

3. पब्लिक के लिए हाउसिंग लोन

4. PNB Gen- आम लोगों के लिए नेक्स्ट हाउसिंग फाइनेंस स्कीम 

त्योहारी सीजन को देखते हुए कई दूसरे बैंक भी होम लोन पर ऑफर दे रहे हैं, जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं. 

एसबीआई में होम लोन 6.70 प्रतिशत से शुरू हो रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा में यह 6.75 प्रतिशत जबकि एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को सालाना 6.7 प्रतिशत ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक 6.50 की स्पेशल रेट से घर के लिए कर्ज दे रहा है. यह ऑफर 10 सितंबर, 2021 से 8 नवंबर, 2021 तक के लिए है

Leave a Comment