SB News Digital Desk : Paytm Money Earn Proccess: पेटिएम दे रहा मोटी कमाई का सुनहरा मौका, इस तरह रोजाना कमाएं 900 रुपए से 7 हजार तक, अभी तक आपको सिर्फ पेटीएम बैंक के बारे में ही पता होगा. लेकिन अब पेटीएम आपको पैसे से पैसा बनाने का नया तरीका दे रहा है. जहां निवेश कर आप मोटा पैसा जोड़ सकेंगे. अगर आप भी पैसा जोड़ना चाहते हैं तो पेटीएम आपको ये खास मौका दे रहा है. पेटीएम एक खास ऐप लेकर आया है जिसका नाम है ‘पेटीएम मनी ऐप’ इस ऐप के जरिये आप म्युचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इन्वेस्टमेंट करने का पूरा प्रोसेस:
पेटीएम मनी ऐप की खास बात ये है कि इसके जरिये निवेश शुरू करने लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं भरना होगा.
अब आपके मन में ये सवाल होगा की कैसे शुरू कर सकते हैं आप यहां इन्वेस्टमेंट. तो घबराएं नहीं हम आपको बता रहे हैं पेटीएम में इन्वेस्ट करने का पूरा प्रोसेस:
स्टेप 1: सबसे पहले पेटीएम मनी ऐप को शुरू करें. होम स्क्रीन पर ही आपको म्युचुअल फंड्स की अलग-अलग श्रेणी की पूरी लिस्ट मिलेगी. इसमें इक्विटी, डेट, बैलेंस्ड जैसी श्रेणी होंगी. यहां पर आपको फंड मैनेजर्स, टॉप रेटेड फंड्स और बाय म्युचुअल फंड हाउसेज का विकल्प भी मिलेगा.
स्टेप 2: जिस भी कैटेगरी में आप निवेश शुरू करना चाहते हैं. उस पर क्लिक कर पूरी डिटेल हासिल कर लें. इसके बाद आपको ‘Invest’ टैब पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने नया विंडो खुलेगा.
स्टेप 3: इस नये विंडो में आपको टॉप रेटिंग्स, इन्वेस्टमेंट आइडियाज, फंड मैनेजर्स और एएमसी जैसे विकल्प मिलेंगे. आप यहां से सर्च कर के भी किसी फंड मैनेजर या फिर स्कीम को खोज भी सकते हैं.
स्टेप 4: इसके बाद आपके सामने संबंधित फंड्स की पूरी लिस्ट खुलेगी. यहां आप जिस भी फंड में निवेश करना चाहते हैं. उस पर टैप करें. इस पर टैप करते ही आपको उस फंड के बारे में हर जानकारी मिल जाएगी. इसमें उसका प्रदर्शन, फंड मैनेजर्स और एक्सपेंस रेशियो समेत अन्य जानकारी मिलेगी.
स्टेप 5: फंड के बारे में जरूरी जानकारी हासिल करने के बाद आपको ‘Invest Now’ पर टैप करना है. इसके बाद आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिये निवेश शुरू कर सकते हैं. यहां आप कुछ स्कीम्स में कम से कम 100 रुपये में निवेश शुरू कर सकते हैं.
स्टेप 6: इसके बाद हर महीने किस तारीख को आपकी एसआईपी जानी चाहिए. इसके लिए आपको तारीख चुननी होगी. इस ऐप पर आपको एक ही साथ बड़ी रकम का निवेश करने का मौका भी दिया जा रहा है.
स्टेप 7: अब आपको ‘Proceed to payment’ पर टैप करना होगा. यहां टैप करने के बाद आप नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड और ऑटो पे के जरिये भुगतान कर सकते हैं. पेमेंट करते ही आपको फंड का स्टेटस और अन्य जानकारी मिल जाएगी. इसके बाद जब भी अपने फंड का प्रदर्शन देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आप ‘My Portfolio’ ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.