LIC Jeevan Shanti Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी में निवेश करने पर बुढ़ापे में मिलेगी 1 लाख की पेंशन, जल्द करें निवेश - Trading Research

LIC Jeevan Shanti Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी में निवेश करने पर बुढ़ापे में मिलेगी 1 लाख की पेंशन, जल्द करें निवेश

SB News Digital Desk,नई दिल्ली: LIC Jeevan Shanti Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी में निवेश करने पर बुढ़ापे में मिलेगी 1 लाख की पेंशन, जल्द करें निवेश,  एक वक्त के बाद हर व्यक्ति को रिटायरमेंट की चिंता रहती है. देश की सबसे बड़ी और पुरानी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) समय-समय पर कई तरह इंश्योरेंस प्लान लेकर आती रहती है ! आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) के बारे में बता रहे हैं !

एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) के अंतर्गत जिसे खासतौर पर रिटायरमेंट के बाद वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया है ! इस बीमा पॉलिसी का नाम है एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ).

 एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) एक एन्युटी प्लान है ! जिसे एक सिंगल प्रीमियम के जरिए खरीदा जा सकता है ! यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग और सिंगल प्रीमियम एन्युटी प्लान है ! इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है !

कि आपको सालाना के आधार पर 1 लाख रुपये तक की पेंशन प्राप्त हो सकती है ! यह एक तय अवधि में पेंशन प्रदान करने वाली एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी है ! अगर आप भी इस एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं ! तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं !

 एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) में निवेश करने की उम्र 30 साल से लेकर 79 साल के बीच तय की गई है ! इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी में पॉलिसी में आपको कोई रिस्क कवर का लाभ नहीं मिलता है

इस एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) में आप कुल दो तरह से निवेश कर सकते हैं ! पहला है डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ (Single Annuity Plan) और दूसरा है डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ (Joint Annuity Plan). सिंगल प्लान में केवल आपको ही पेंशन का लाभ मिलेगा ! वहीं एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) के ज्वाइंट अकाउंट में दो लोगों को निवेश का विकल्प मिलेगा !

इस एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) में आप सिंगल प्रीमियम निवेश करके 1 साल से 12 साल के बाद पेंशन प्राप्त कर सकते हैं ! वहीं डेफर्ड एन्युटी के केस में आपको प्रीमियम देने के तुरंत बाद से ही पेंशन का लाभ मिलने लगता है ! एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आप इस पॉलिसी में 30 वर्ष की आयु में 10 साल रुपये का निवेश 5 साल की अवधि के लिए करते हैं !

एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) में आपको पांच साल बाद 86,784 रुपये पेंशन मिलेगी ! वहीं 12 साल की अवधि में आपको सालाना के आधार पर 1,32,920 रुपये बतौर पेंशन के रूप में मिलेगा ! वहीं 45 साल की उम्र में 10 लाख रुपये के निवेश पर पांच साल बाद 90,456 रुपये और 12 साल बाद 1,42,508 रुपये की सालाना पेंशन प्राप्त होगी ! अगर किसी एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाती है ! तो ऐसे में पूरी रकम को नॉमिनी को दे दिया जाएगा !

Leave a Comment