SB News Digital Desk,नई दिल्ली: Job Fair In Barmer बाड़मेर जिले में इस दिन लग रहा मेगा जॉब फेयर, हजारों पदों पर होगी भर्तियां, मनमोहन सेजू/ बाड़मेर. बेहतर और सुरक्षित भविष्य बनाना हर युवा का सपना होता है और इस मुकाम तक पहुंचने का एकमात्र मार्ग है पढ़ाई. क्योंकि ज्ञान ही है जो व्यक्ति को सर्वोच्च शिखर तक ले जाता है. ऐसे में बेरोजगार युवाओं के सपने साकार करने का सुनहरा अवसर आया है. बाड़मेर जिले में 16 सितम्बर को रोजगार मेला लगेगा जिसमें हजारों युवाओं के सपने साकार होते नजर आएंगे.
पश्चिम राजस्थान के युवाओ के लिए 16 सितंबर का दिन एक नई किरण लेकर आएगा. सरहदी बाड़मेर जिले में 16 सितंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध होंगे. मेगा जॉब फेयर बाड़मेर जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. इस मेगा जॉब फेयर में एक सौ से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेकर हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे.
बाड़मेर जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित के मुताबिक बाड़मेर जिला मुख्यालय के राजकीय पीजी कॉलेज के मैदान में 16 सितम्बर को एक दिवसीय जिला स्तरीय मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा. इस मेगा जॉब फेयर में एक सौ से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेकर हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे. इस एक दिवसीय जॉब फेयर में साक्षात्कार के पश्चात चयनित बेरोजगार युवाओं को हाथो हाथ नियुक्ति पत्र सौपे जाएंगे.
उन्होंने बताया कि इस मेगा जॉब फेयर में बाड़मेर जिले के सभी बेरोजगार युवा क्यूआर कोड स्कैन कर अपना अग्रिम रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जिले के सभी राजकीय और निजी महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, रोजगार कार्यालय, कलेक्ट्रेट और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे जिसको स्कैन कर बेरोजगार युवा अपना अग्रिम पंजीयन करवा सकते हैं.