Indian Railways Food: अब ट्रेन में मिलेगा महज 20 रुपए में खाना जानिए क्या है रेलवे की नई स्कीम! - Trading Research

Indian Railways Food: अब ट्रेन में मिलेगा महज 20 रुपए में खाना जानिए क्या है रेलवे की नई स्कीम!

SB News Digital Desk,नई दिल्ली: Indian Railways Food: अब ट्रेन में मिलेगा महज 20 रुपए में खाना जानिए क्या है रेलवे की नई स्कीम!,  ज्यादातर हर भारती के लिए ट्रेन में यात्रा करना आरामदायक माना जाता है. वैसे तो लोग अपने परिवार या फिर लंबी दूरी का सफर करने के लिए ट्रेन का ही विकल्प चुनते हैं. हालांकि, लोग सफर करने के लिए सस्ती कंफर्म टिकट का ऑप्शन पसंद करते हैं.

ऐसे में भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखती है और अब एक और सुविधा यानी खास स्कीम यात्रियों के लिए पेश की है. दरअसल इस स्कीम के तहत लोगों को पेट भर खाना खाने का मौका मिलेगा जो यात्रियों को बेहद कम दाम में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं.

अब से भारतीय रेलवे (Indian Railway) में यात्रा करते समय लोगों को कम कीमत में खाना उपलब्ध कराया जाएगा. इसे लेकर रेलवे ने एक नई स्कीम को लांच किया है. इसकी खासियत है कि, यात्रियों को केवल ₹20 में भरपेट खाना ट्रेन में ही मिल जाएगा स्कीम के तहत यात्रियों को ₹20 से ₹50 में खाने की पैकेट दिया जाएगा. इस खान की स्कीम के तहत ट्रेन में सफर कर रहे लोगों को दक्षिण भारत और उत्तर भारत के कुछ फेवरेट डिशेस दिए जाएंगे. जिसमें पाव भाजी और पूरी सब्जी के अलावा अन्य कई चीजें शामिल होंगी

दरअसल, इस 20 और ₹50 के खाने की पैकेट से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को काफी मदद मिलेगा. वैसे तो लोग सफर शुरू करने से पहले अपने घर के भजन को पैकेट में लेकर निकलते हैं. लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद वह खाना खराब हो जाता है.

और उन्हें मजबूरन खाली पेट ट्रेन में सोना पड़ जाता है. हालांकि लोगों को भूख की वजह से मजबूरन रेलवे स्टेशन या ट्रेन से खाना खरीद कर खाना पड़ता है और जो काफी महंगा होता है इसीलिए अब यह स्कीम लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी

बता दे कि भारतीय रेलवे की ओर से 64 स्टेशनों पर इस स्कीम की शुरुआत हो चुकी है. जिसे 6 महीने के ट्रायल पर पूरा कर लिया जाएगा. बाद में इस सर्विस को भारत के सभी रेलवे स्टेशनों पर लागू कर दिया जाएगा. इस स्कीम के खासियत है कि, इसका लाभ सबसे अधिक जनरल बोगी वाले यात्रियों को मिलने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्टेशन पर यह सस्ता फूड स्टॉल जनरल बोगी के सामने की ओर नहीं लगता है

Leave a Comment