Gold Rates Today: सस्ता हो गया सोना और चांदी, इस वजह से सोने के रेट में हुई गिरावट - Trading Research

Gold Rates Today: सस्ता हो गया सोना और चांदी, इस वजह से सोने के रेट में हुई गिरावट

SB News Digital Desk:  Gold Rates Today: सस्ता हो गया सोना और चांदी, इस वजह से सोने के रेट में हुई गिरावट, भारतीय सर्राफा बाजार में आज मंगलवार को सोने और चांदी में मामूली गिरावट आई है । इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट -31 रुपए की गिरावट के साथ 60,324 रुपए जबकि 1 किलों चांदी का प्राइस -37 रुपए प्रति किलो की गिरावट के साथ 74,519 रुपए दर्ज किया गया।

IBJA Gold Silver Price Today
Sona Chandi Ke Bhav 11-04-2023: आइये जाने ! आज क्या रहा 14 से 24 कैरेट सोने और चांदी का भाव | Gold All Time High Rate in India

धातु (सोना-चांदी
शुद्धता)
11 अप्रैल सुबह का रेट
(रुपये/10 ग्राम)
10 अप्रैल शाम का रेट
(रुपये/10 ग्राम)
बदलाव
सोना 24 कैरेट 60324 60355 -31
सोना 23 कैरेट 60082 60115 -33
सोना 22 कैरेट 55257 55285 -28
सोना 18 कैरेट 45243 45266 -23
सोना 14 कैरेट 35290 35307 -17
चांदी 74519 74556 -37

डाटा सोर्स : ibjarates
नोट : IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है ।

MCX पर आज का सोना-चांदी रेट
MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर आज सुबह सोना (Gold Price Update) जून अनुबंध आज +107 रुपये की तेजी के साथ 60,170 रुपये पर खुला, जो की खबर लिखे जाने के दौरान +531 रुपये की तेजी के साथ 60594 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। आज के कारोबारी सत्र में अभी तक सोने ने एमसीएक्स पर 60599 का High और 60170 का Low बनाया है ।

 

 

जबकि चांदी (Silver Price Update) की बात करें तो आज चांदी मई अनुबंद आज सुबह 402 रुपये के उछाल के साथ 74,725 रुपये प्रति किलो पर खुली , जोकि खबर लिखे जाने तक +774 रुपये की तेजी के साथ 75,097 रुपये पर ट्रेड करती नजर आई । आज के कारोबारी सत्र में अभी तक सिल्वर ने एमसीएक्स पर 75,103 का High और 74,622 का Low बनाया।

 

Leave a Comment