Barmer-Kota Direct Bus: बाड़मेर से कोटा के बीच शुरू हुई रोडवेज की नई स्लीपर बस, कोचिंग छात्रों को मिली राहत - Trading Research

Barmer-Kota Direct Bus: बाड़मेर से कोटा के बीच शुरू हुई रोडवेज की नई स्लीपर बस, कोचिंग छात्रों को मिली राहत

SB News Digital Desk : बाड़मेर. बाड़मेर-कोटा मार्ग पर अब यात्री रोडवेज की नई स्लीपर बसों में यात्रा करेंगे। नई बस पहले फेरे पर केंद्रीय बस स्टैंड से रवाना हुई। रोडवेज कार्मिकों ने मुहं मीठा करवाकर बस की यहां से रवानगी की। इस अवसर पर आगार मुख्य प्रबंधक ओमप्रकाश पूनिया, प्रबंधक संचालन योगेंद्र सिंह राठौड़ , यातायात निरीक्षक विष्णु कुमार व परिचालक चिमनाराम मौजूद रहे। नई बस से यात्रा करने वाले यात्री भी काफी खुश दिखे।

स्थानीय बाड़मेर आगार को दो नई स्लीपर बसें मिली है। कोटा की दूरी और इस मार्ग पर चल रही स्लीपर बसें करीब 5 साल से अधिक पुरानी हो चुकी थी। इसलिए दोनों पुराने वाहन हटाते हुए नई स्लीपर बसें इसी रूट पर चलाई जाएगी। बाड़मेर से कोटा मार्ग पर रोडवेेेज को काफी अच्छा यात्री भार भी मिलता है। अब इस मार्ग पर नई बसें चलने से यात्रियों का सफर सुहाना होगा।

पुरानी बसें रोज होती है खराब
डिपो से संचालित स्लीपर बसें 5 साल से अधिक पुरानी हो चुकी है। इसके कारण आए दिन बसें बीच रास्ते में खराब हो जाती है। जिससे यात्री परेशान होते है। वर्तमान में जयपुर मार्ग पर चलने वाली स्लीपर बसों की हालात काफी खस्ता है। इसके कारण इस मार्ग पर बसें खराब होती रहती है।

नई स्लीपर बस में के खास फीचर
-बस में दो इमरजेंसी एक्जिट गेट
-पीछे की सीटों के आगे अतिरिक्त स्थान
-मोबाइल चार्ज के लिए यूएसबी पोर्ट

-प्रत्येक सीट पर लाइट और मिनी पंखा
-नई बसें बीएस-6 श्रेणी के वाहन
-यूरिया और डीजल टैंक अलग-अलग
-बस से निकलने वाला धुआं पोल्यूशन फ्री

-आग को रोकने के लिए फायर सेंसर सिस्टम
-वाहन में कोई भी खराबी पर सेंसर करेगा अलर्ट

Leave a Comment