Auto Rikshaw: ऑटो रिक्शा से बिना सवारी के भी कर सकते है हजारों में कमाई, बस करना होगा ये आसान काम - Trading Research

Auto Rikshaw: ऑटो रिक्शा से बिना सवारी के भी कर सकते है हजारों में कमाई, बस करना होगा ये आसान काम

SB News Digital Desk : आजकल बस हर कोई कमाई का जरिया ढूंढ रहा है बस जैसे-तैसे कर के हर महीने मोटी कमाई हो जाए. कई लोग कैब चलाते हैं या अपनी पर्सनल कार पर बड़ी-बड़ी कंपनियों की एडवर्टाइजमेंट लगा कर उन्हें प्रमोट करते हैं. ये कमाई का एक बढिया जरिया है इससे बिना कुछ करे भी हर महीने एक मोटी रकम आपके हाथ में आ जाती है.

लेकिन अगर आपके पास कार के बजाय ऑटो रिक्शा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, कारो की तरह आप अपने ऑटो रिक्शा से भी कमाई कर सकते हैं. बिना किसी एक्स्ट्रा एफर्ट के आप महीनें के हजारो रुपये कमा सकते हैं.

 

यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे आप अपने ऑटो रिक्शा में बिना सवारी ढ़ोए पैसे कमा सकते हैं. इशके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है. आपको ये कंपनिया आपके ऑटो रिक्शा चलाने पर पैसे देती है.

जैसे आप इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि आप बड़ी-बड़ी ब्रांड के साथ कोलैबरेशन करते हैं उसी तरह ऑटो रिक्शा के साथ भी कुछ कंपनियां कोलैबरेशन करती हैं. जिसमें आपको अपने ऑटो पर उनके दिए हुए किसी भी ब्रांड के बैनर को अपने ऑटो रिक्शआ पर चिपाकर प्रमोट करना होगा. इसके बदले कंपनी आपको हर महीने पैसे देगी, जिससे आपकी एक्स्ट्रा इनकम का जुगाड़ आसानी से हो जाएगा.

 

इस प्लेटफॉर्म पर आप अपने ऑटो के ऊपर किसी भी ब्रांड का बैनर लगवा सकते हैं, जिसे आप प्रमोट कर सकते हैं. इसमें कंपनी आपको ऑटो पर ब्रांड का पोस्टर चिपका कर देती है. इसें आटो ड्राइवर को हर महीने हजारो रुपये मिलते है. ब्रांड का कैंपेन खत्म होने के बाद आप इस स्टिकर को रिमूव भी करा सकते हैं. यहां पर रजिस्टर करने पर आपको आपके एरिया के पास के सेलर्स का नंबर मिल जाएगा जिनपर आप डायरेक्ट बात कर सकते हैं.

ध्यान दें कि कई बार ऑटो ड्राइवर अपना ऑटो पुराना होने पर या किसी निशान को छिपाने के लिए फ्री में पोस्टर चिपकवा लेते हैं, लेकिन आप ये करने के बजाय जहां से पोस्टर चिपकवा रहे हैं उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं. फ्री में किसी भी ब्रांड को प्रमोट करने से बचें.

ये एक ऑटो रिक्शा एडवर्टाइंजिंग एजेंसी है, एजेंसी की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक इसे जस्टडायल प्लेटफॉर्म पर 4.4 रेटिंग मिली हुई है. इसके अलावा इस एजेंसी को 7 साल का एक्सपीरियंस भी है.

ध्यान दें कि ऑटो रिक्शा पर ब्रांड के पोस्टर चिपका कर उसका प्रमोशन करने और उससे कमाई, ब्रांड कैंपेन पर डिपेंड होता है. इसमें कई चीजें देखी जाती हैं जिसमें वैलिडिटी, रेट और आप एक दिन में कितना सफर तय करते हैंं या आपके एरिया और कैपेंन शामिल हैं.

Leave a Comment