SB News Digital Desk: नई दिल्ली. घर की खाली छत से इन 4 तरीकों से शुरू कर सकते हैं बिजनेस, बेहद कम निवेश में होगी तगड़ी कमाई अगर आप भी रोज ऑफिस जाते-जाते परेशान हो गए हैं और घर बैठे किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक शानदार आईडिया दे रहे हैं. इस बिजनेस में आपको कहीं जाने और थकने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर की छत से यह तगड़ी कमाई वाला बिजनेस शुरू कर सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं घर की छत पर टेरेस फार्मिंग, सोलर पैनल, मोबाइल टॉवर, होर्डिंग्स और बैनर जैसे तमाम बिजनेस शुरू करने के बारे में. मार्केट में कई ऐसी एजेंसिया है जो आपकी छत की जगह के मुताबिक बिजनेस मुहैया कराती हैं.
इस बिजनेस को बेहद ही मामूली निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है. इसमें घाटा लगने के चांस भी बेहद कम हैं. आप छत को किराए पर देकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसकी खास बात है कि यह छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों में कहीं भी शुरू किया जा सकता है. कई बिजनेस इंडस्ट्रीज आपके छत के लिए अच्छा खासा प्लान और ऑफर करती हैं और उसके तहत मोटी रकम भी देती है.
जानिए क्या है टैरेस फार्मिंग
टैरेस फार्मिंग का मतलब होता है छत पर खेती करना. अगर आप बड़े घर में रहते हैं और आपके पास एक बड़ी छत है तो आप अपनी छत का इस्तेमाल खेती करने के लिए कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आप अपने छत पर पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे लगा सकते है. इसके लिए आप इस बात का खास ध्यान रखें कि आपकी छत पर अच्छी धूप आती हो. वहीं ड्रिप सिस्टम से इसकी सिंचाई की जा सकती है.
मोबाइल टावर से होगी तगड़ी कमाई
अगर आपके घर की छत खाली है तो आप उसे मोबाइल कंपनियों को किराए पर दे सकते हैं. मोबाइल टावर लगने के बाद आपको कंपनी की ओर से हर महीने कुछ रकम दी जाती है. इसके लिए आपको स्थानीय नगर निगम से परमिशन लेनी होगी. अगर आप घर पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं, तो सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर आपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
होर्डिंग्स और बैनर लगवा कर कर सकते हैं मोटी कमाई
अगर आपका मार्केट या मेन लोकेशन पर है जो दूर से आसानी से दिखता है या फिर रोड से लगकर बना हुआ है तो आप अपनी छत पर बैनर या होर्डिंग लगवा कर शानदार कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आप चाहे तो इस तरह की एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं जो हर तरह के क्लीयरेंस लेकर आपकी छत पर होर्डिंग लगाएगी. बता दें कि होर्डिंग का किराया प्रॉपर्टी की लोकेशन के आधार पर तय होता है.
सोलर पैनल लगाकर करें कमाई
आप अपनी छत पर सोलर प्लांट लगाकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. इससे ना सिर्फ आपका बिजली का बिल बच सकता है, बल्कि तगड़ी कमाई भी हो सकती है. बता दें कि आजकल सरकार भी इस बिजनेस को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए आपको बस शुरुआती निवेश करना होगा.