घर का निर्माण अब और भी हुआ आसान, सरिया-सीमेंट से लेकर रेत तक के दामों में देखने को मिली भारी गिरावट - Trading Research

घर का निर्माण अब और भी हुआ आसान, सरिया-सीमेंट से लेकर रेत तक के दामों में देखने को मिली भारी गिरावट

SB News Digital Desk,नई दिल्ली: घर का निर्माण अब और भी हुआ आसान, सरिया-सीमेंट से लेकर रेत तक के दामों में देखने को मिली भारी गिरावट, सरिया सीमेंट के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जो लोग अपने नए घर के निर्माण के बारें में सोच रहे है उनके बारे में बेहद ही ख़ास खबर है. अब अगर घर का निर्माण आप करना चाहते है तो आपके लिए यह समय सबसे बेहतरीन समय है.

आजकल का जमाना बढ़ा ही महंगाई का होगा गया है। ऐसे में अब इस नये जमाने में महंगाई कुल मिलाकर आसमान को छू रही है। दरअसल यह बता दें कि गरीब आदमी का तो इस महंगाई के समय में जीना मुश्किल भरा हो गया है। वह दिन भर मेहनत करके कुछ कमाता है और शाम को उसका खाने-पीने में पूरा पैसा खत्म हो जाता है। हर व्यक्ति की एक दिली तमन्ना रहती है कि वह इस सपनों जैसे सुनहरे जीवन में कुछ निशानी बनवाये।

यह भी पढ़ें- अपने सपनों का घर बनाना हुआ अब और आसान, सरिया-सीमेंट की कीमतों में देखने को मिली फिर बम्पर गिरावट

कोई भी व्यक्ति अपने घर का निर्माण शुरू करता है तो वह सबसे पहले सरिया के भाव को ही देखता है क्योकि इसका उपयोग घर निर्माण में सबसे ज्यादा होता है। इसके भाव बढ़ने से बजट पर भी इसका प्रभाव देखने मिलता है। इन दिनों घर बनाने वालो को गृह निर्माण सामग्री में राहत देखने मिल सकती है। सरिया के भाव में जब भी बदलाव होता है तब एक तो दाम बहुत कम हो जाते है नहीं तो दाम बढ़ जाते है।

सरिया की रेट की बात करें तो हर किसी राज्य में सरिया के दाम अलग अलग दर्शायें गए है लेकिन रेट में बहुत सारी समानता भी देखने को मिल रही है. विभिन राज्यों में सरिया के भाव प्रति मेट्रिक टन के हिसाब से दर्शाएं जाते है. अगर आप सही सही भाव सरिया के जानने चाहते है तो आप एक बार अपने नजदीकी कस्बे या शहर की किसी मंडी में चले जाएं वहां सरिया के भाव आपको और ज्यादा सटीक मिल जायेंगे.

विभिन्न राज्यों जैसे पंजाब,हरियाणा,उत्तरप्रदेश,बिहार,राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र,दिल्ली,मध्यप्रदेश के अन्दर सरिया के प्रति मेट्रिक टन भाव करीब 54000 से 56000 के बीच चल रहे है.

सीमेंट के भाव की बात करे तो इसके भाव में ज्यादा बड़ा बदलाव देखने नहीं मिलता है। आज आपको मार्केट में बहुत से प्रकार के सीमेंट मिल जायेंगे जिनकी कीमत में काफी अंतर देखने मिलेगा। वैसे अभी तो सीमेंट के भाव 340 से 440 रूपये प्रति बोरी चल रहे है।

Leave a Comment